What is Fistula-in-ano as Ayurvedic View
Bhagandara (Fistula-in-ano): An Ayurvedic Perspective
Definition of Bhagandara (Fistula-in-ano):
(Bhaga= Vagina, Darana= tear, spitting)
ते तु भगगुदबस्ति प्रदेशदारणाश्च ‘भगंदरा’ इत्युच्यन्ते ।
अभिन्ना: पिडका:, भिन्नास्तु भगंदरा: ।। (Su. Ni. 4/3)
गुदा के मुकाम पर या रेक्टम के मुहाने पर या near to ANUS wall के आस पास यह बीमारी या तकलीफ होती है / सबसे पहले जब इस तकलीफ का आगाज होता है तो पाखाने के मुकाम पर पहले बड़ी खुजली होती है , जिसे खुजलाने में बड़ा मजा आता है और खुजलाने की न इच्छा होये हुये भी बार बार हाथ गुदा तक खुजलाने के लिये पहुच ही जाता है / कुछ दिन बाद इसी खुजली वाली जगह पर एक छोटी सी फुन्सी हो जाती है , जो पहले लाल हो जाती है फिर पकती है और पस से भरा हुआ एक छोटा सा बिन्दु बन जाता है / इसमे दर्द भी होता है, किसी किसी को दर्द नही होता है / अर्थात यह बिना दर्द के ्भी होता है , लेकिन ऐसा देखने में कम ही आता है /
दर्द के होने पर लोग उपचार लेते हैं और फिर लापरवाह हो जाते हैं , इसलिये यह छोटा सा घाव धीरे धीरे जगह बना हुआ गुदा के अन्दरूनी छोर तक जा पहुचता है और फिर तकलीफ देन शुरु करता है / कई बार यह देखा गया है कि जैसा इस घाव का मिजाज बाहर से अन्दर के रुख की वजह से बनता है तो ठीक उल्टा यह गुदा से बाहर की तरफ भी बनता है / लोग इस स्तिथि मे अक्सर भ्रम में पड़ जाते हैं और वे समझते हैं कि शायद गुदा में दर्द अन्दरूनी बवासीर के कारण हो रहा है , जबकि यह भगन्दर के घाव के कारण होता है /
बहर हाल भगन्दर का इलाज जैसे ही पता चले, शुरू कर देना चाहिये / आयुर्वेद का इलाज के समन्वित चिकित्सा व्यवस्था से भगन्दर अवश्य ठीक हो जाते हैं / लेकिन इसके लिये चिकित्सक चाहे वह अकेला हो जिसे तीनों चिकित्सा विग्यान का अनुभव हो या यह न हो सके तो तीनों चिकित्सा विधाओं के experts से तालमेल करके चिकित्सा व्यवस्था अगर करते हैं तो भगन्दर अवश्य ठीक हो जाता है /
Surgical intervention से भगन्दर ठीक भी होते हैं और नही भी / कई बार कुछ साल ठीक होने के बाद फिर दुबारा तकलीफ हो जाती है , इसलिये सरजरी कराने का निर्णय मरीज की अपनी इच्छा पर निर्भर है /
Only and Only Kshar-Sutra is 100% for fistula-in-ano.
आयुर्वेद का क्षार सूत्र अथवा क्षार कर्म द्वारा भी भगन्दर का सटीक इलाज हो जाता है, इसके लिये किसी expert क्षार सूत्र चिकित्सक की सेवायें लेना चाहिये
or just visit our clinic MsArogyam Contact Us for Details and get the Final solution for Fistula In Ano .
Sir.mere guda dwar per choti Gath he upper sidi me surgeon he kaha ki bhagandar km shruat he operation karwa me jab km mere ko card nahi hota or khujali bhi nahi anti he ha sir me asrh she 10varsh sepidit hu Lenin back problem nahi ho rahi he sir me kiya karu please muje sahisalah de
hello Mr Mahendra,
as you describe about it seems like a fistula, so it is better go for kshar sutra for sure before it get spread to other area of become multiple etc.
hello sir…
sir mujhe bhiyahi problm hai fistula .
maine iska operation bhi kraaya 3 maheene pahle. operation ke time dr.sir ne bola tha ki 90% chances hai theek hone ka aur agar na theek hua to again krana padhega operation.. but sir nhi theek hua . mujhe aisa feel ho rha hai jaise fir se pahle jaisa ho gya hai …
so what should i do sir..?
give me a sugassn plzz….